बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:मधवापुर थाने के वृत गांव से गांधी चौक पर मुहर्रम का ताजिया निकालते वक्त दो समुदायों में जमकर मारपीट की घटना हुई है।जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में एक पक्ष के सियाराम साफी,राजाराम मंडल,राजीव कुमार मंडल,रामबाबू मंडल व अरविंद कुमार जख्मी हो गये है।जिनका इलाज मधवापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी कुलदीप नारायण,पुलिस अधीक्षक मो.अख्तर हुसैन, एसडीएम राजेश परिमल,एसडीपीओ निर्मला कुमारी सहित अनुमंडल के कई थानों के पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने में जुट गये है ।प्रशासन फिलहाल साउण्ड सिस्टम से लोगों को घरों में रहने व शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील कर रही है।सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मूर्ति बिसर्जन में देरी होने पर एक समुदाय के लोगों ने बिसर्जन करने जा रहे लोगों पर देरी होने को लेकर आपति जाहिर की थी।जिससे तनाव की पटकथा कल ही लिखी गयी थी,शनिवार को वृत गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाल कर मुख्य गांधी चौक पर जा रहे थे,कि दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ अनर्गल बात कर कथित तौर पर ताजिया जुलूस निकालने से रोक लगाने की बात कहीं।जिससे माहौल तुरंत खराब हो गया।देखते ही देखते ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये।इधर प्रशासन के मौजूदगी में ताजिया निकलवाने के क्रम में एक बार फिर हाथापाई की घटना हुई,जिससे प्रशासन की ओर से नियुक्त कैमरामैन का वीडियो कैमरा को आक्रोशित लोगों ने हाथापाई कर को क्षतिग्रस्त कर दिया ।फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे गांव में कैंप कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है।एसपी मो.अख्तर हुसैन ने लाठी चार्ज से इंकार करते हुए बताया कि स्थिति प्रशासन के कंट्रोल में है।