बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्यपुरा पंचायत के वार्ड-13 सुरजनगर के बूथ संख्या-82 के मतदाताओं ने टोले में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए आन्दोलन की शंखनाद कर दी है।गांव के चैपाल में बैठक कर ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।बैठक में ग्रामीण गंगा राम पासवान,चंदन पासवान,रंजीत पासवान,मो.जाकिर,मुरली पासवान,शीला देवी,हरेराम पासवान,परशुराम पासवान,परिक्षण राम,सुनिता देवी,विजय मंडल सहित कई ने बताया कि आजादी के 69 वर्ष गुजर जाने के बाद भी गांव के महादलित टोलों में किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा विकास के कोई भी कार्य नहीं हुआ है.जबकि टोले के सैकडों मतदाता हर चुनाव में विकास कार्यो के नाम पर वोट करते आ रहे है,वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सुरजनगर के महादलित टोले के सैकडों लोगों के साथ जनप्रतिनिधि हमेशा भेदभाव करते आ रहे है।ऐसी परिस्थिति में जनप्रतिनिधियों को वोट देने का कोई भी लाभ नहीं है। इधर बैठक के बाद ग्रामीणों ने हुजूम बनाकर पूरे गांव में बैनर के साथ भ्रमण कर अन्य लोगों को भी आन्दोलन में सहभागित देने की अपील की।भ्रमण के दौरान ग्रामीण लगातार विकास नही ंतो वोट नहीं का नारा बुलंद करते जा रहे थे।जानकारी दें कि वर्षो पूर्व ब्रह्यपुरा पंचायत के अधिन उक्त महादलित टोला सुरजनगर बसा होने के बाद भी पूरे गांव में विकास के गंगा का एक भी बूंद लोगों तक नहीं पहुंच पाया है।.ग्रामीण पथ की हालत इतनी बदतर है कि पथ और गडढे में फर्क करना मुश्किल है।बिजली के पोल के अभाव में ग्रामीण अपने स्तर पर बांस के सहारे बिजली गांव तक ले जाने में सफल हो सके है।बेहतर पथ के अभाव ग्रामीणों के रोजमर्रा जिदंगी में देखने को खुब मिल रहा है।ग्रामीण सूखें के समय में किसी तरह आवाजाही कर लेते है,लेकिन बरसात के मौसम में ग्रामीणों को घरों में कैद होकर रहना पडता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post