बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में अप्राकृतिक यौनाचार एवम् चाकूबाजी से जख्मी युवक फकीर पासवान के पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मृत्यु हो जाने से गुस्सायें ग्रामीण व परिजनों ने गुरुवार को बिस्फी-परसौनी मुख्य पथ के चौक  पर लाश को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया।जामकर्ताओं की मांग थी कि कांड के सभी नामजद आरोपी को पहले गिरफ्तार करें,फिर मृत युवक की लाश का अंतिम संस्कार किया जायेगा।वहीं कुछ जामकर्ताओं ने बताया कि पुलिस मामले के आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।जिसके कारण पुलिस अभी तक कागजी कार्रवाई में लगी हुई है।आज सुबह गांव में पटना से मृत युवक की लाश पहुंचते ही गांव में प्रशासन व आरोपियों के प्रति आक्रोश छलक  गया और देखते ही देखते बांस-बल्ला चौक  पर लगाकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृत युवक के चारों नाबालिग बच्चा,परिजन व हजारों ग्रामीणों ने सडक जाम कर दिया।उधर सडक जाम की सूचना पर बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार व बिस्फी एसएचओ अरुण कुमार दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं से जल्द ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवम् मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता देने की अपील पर जामकर्ता लगभग पांच घंटे के बाद प्रशासन की बात को मानकर लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।उधर मृतक के परिजनों को घर का चिराग खो जाने का दुखः बार बार आंखों के रास्ते आंसू बनकर छलक रहे है।वहीं मृतक के चारों नाबालिग बच्चें अपने पिता का शव देखकर कुछ ऐसा बर्ताव कर रहे है,मानों कुछ हुआ ही नहीं।ज्ञात हो कि गत मंगलवार की रात बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में चार लोगों ने गांव के ही फकीर पासवान को शराब पिलाने के नाम पर गांव से बाहर ले गये,आने के क्रम में उक्त युवकों ने मृतक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए अप्राकृतिक यौनाचार कर साक्ष्य को छूपाने के प्रयास में सभी चारों युवकों ने मृतक को चाकू से पूरे शरीर को गोद दिया,उपरांत जख्मी युवक को मृत मानकर जाते समय नामजद आरोपियों ने जख्मी युवक के मुंह में पत्थर व अन्य चीजें डालकर गांव के ही स्कूल में फेंककर चले गये।मृतक के पत्नी के बयान पर बिस्फी थाने में परसौनी के शंकर महतो,बरहा के शम्भू चौपाल ,मनीगाछी निवासी बजरंगी एवम् इटहर के शिबू यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।पुलिस के लापरवाही का आलम है कि ग्रामीणों के द्वारा एकमात्र पकडे गये आरोपी के अलावे घटना के कई दिन गुजर जाने के बाद भी अन्य आरोपी नहीं धरे गये है।जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश  पनप गया था।बिस्फी एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है।जल्द ही शेष आरोपी को दबोच लिया जायेगा.वहीं पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि बिस्फी एसएचओ को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है.गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post