बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: राजनीतिक दल का साईन बोर्ड लटका कर बेनीपट्टी बाजार में घुमना एक दल के नेता को भारी पड गया।गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार उडनदस्ता टीम ने मुख्यालय के लोहिया चौक से समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सीतामढी जिला अध्यक्ष की वाहन को आचार संहिता के उल्लंघन करने पर वाहन को जब्त कर थाना में दंडाधिकारी राजेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मंगलवार की दोपहर सीतामढी के सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.शकील अहमद के कार पर साईन बोर्ड लगाकर लोहिया चौक पर एक दूकान पर बैठे थे,इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी एसडीएम गणेश कुमार को दी,एसडीएम ने शिकायत की स्वंय जांच कर एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।एसएचओ दल-बल के साथ उडनदस्ता टीम को लेकर उक्त चौक पर जाकर वाहन को जब्त कर थाना ले आयी।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त वाहन को जब्त कर वाहन चालक सह वाहन स्वामी सीतामढी जिले नानपुर थाना क्षेत्र के बुढनगरा निवासी मो.शकील अहमद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।वहीं एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिये गये है।जानकारी दें कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद प्रशासन लगातार बैरियर लगाकर वाहन जांच करने में लग गयी है।उधर वाहन जांच के क्रम में एसडीपीओ निर्मला कुमारी व पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार के संयुक्त वाहन जांच के दौरान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में तीन ओवरलोड वाहन व मधवापुर थाना क्षेत्र में दो वाहन को जब्त किया गया है।