बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: इंदिरा चौक पर लगातार नौवें वर्ष आयोजन हो रहे गणेश पूजा को लेकर गुरुवार की सुबह 108 कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा पूजा स्थल से होते हुए सरिसब गांव स्थित बछराजा नदी सेे जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर लाकर यात्रा पूरी की गयी।बोल बम गणेश पूजा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ने बताया कि समिति की ओर से लगातार नौ वर्ष से पूजा का आयोजन किया जा रहा है।वहीं सचिव मनीष साह ने बताया कि पूजा लगातार नौ दिनों तक पूरें भक्तिमय माहौल में मनाया जायेगा।पूजा कार्यक्रम में आये श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से कई व्यवस्थायें की गयी है।कलश यात्रा सफल संचालन को लेकर समिति के उपाध्यक्ष नीलांबर साह,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महथा,मुन्ना पाठक,शम्भू कुमार साह,भरत कुमार सहित कई लोग शामिल थे।उधर कलश शोभा यात्रा के अगले दिन से इंदिरा चौक पर गणेश पूजा प्रारंभ हो गया है।जहां पूरे भक्तिमय माहौल में सुबह-शाम आरती के साथ मंत्रोच्चार कर विधि-विधान के साथ पूजा की जा रही है।