बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उडनदस्ता टीम के दंडाधिकारी राजेश पासवान ने बेनीपट्टी थाना में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराया है।दंडाधिकारी राजेश पासवान ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बर्री पंचायत के माधोपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर भाजपा की ओर से जारी अबकी बार भाजपा सरकार के स्लोगन की पोस्टर दिवाल पर चिपकी हुई है।आचार संहिता के उल्लंघन के सूचना पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा.अभय कुमार व एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ पंचायत भवन के मामले की सत्यता जांच की गयी तो सूचना सही निकली।उधर एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टर निकालने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी,वैसे पोस्टर की पहले कानूनी कार्रवाई के लिए वीडियोग्राफी करा ली गयी है।