बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: आसन्न विधानसभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन के उपस्थिति में बेनीपट्टी थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया।कोर्ट कैंप में बेनीपट्टी एवम् अडेर थाना पुलिस की ओर से जारी नोटिस के आधार पर 387 लोगों को कैंप में हाजिर होकर बंध पत्र दाखिल करना था।जहां बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के 62 व अडेर थाना क्षेत्र के 43 लोगों ने कोर्ट में उपस्थित होकर प्रशासन के समक्ष बंध पत्र दाखिल किया।वहीं कोर्ट कैंप से अनुपस्थित बेनीपट्टी थाना के 189 व अडेर थाना के 93 लोगों पर वारंट जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।सोमवार की सुबह बेनीपट्टी थाना परिसर में पदाधिकारियों के समक्ष लोगों ने बंध पत्र जमाकर चुनाव में प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की बात कहीं।एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन विधानसभा चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्वक कराने को लेकर कटिबद्ध है।विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर बेनीपट्टी और अडेर थाना क्षेत्र के 387 लोगों को नोटिस कर बंध पत्र जमा करने का आदेश दिया गया था।कोर्ट कैंप में पहुंच कर बंध पत्र नहीं जमा करने वालें लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया को शुरु कर सभी एसएचओ को वारंट का तामिला करने का निर्देश दिया जायेगा।बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट में हाजिर नहीं होने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।कोर्ट कैंप में अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह,अनि वीरेंद्र कुमार,अनि बाबूलाल प्रसाद,रमाशंकर तिवारी,सूर्यनाथ तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।