झारखंड।झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव के नजर में बिहार झारखंड का पडोसी देश है न की पडोसी राज्य।जी हां चैंकिये मत।खबर सौ फिसदी सच है।झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने ही कुछ दिन पूर्व मिसाईल मैन पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम के जीवित में ही उनके फोटो पर फुलमाला डालकर श्रंद्धाजंलि देने का कारनाम कर चुकी है।आज संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार से सवाल पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार झारखंड का पडोसी देश है,जहां भाजपा चुनाव लडेगी।तो जाहिर है कि झारखंड बीजेपी के नेता वहां कैंपेन करने जायेगे।