लखनऊ।आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के द्वारा कथित तौर पर धमकाने वाले मामले में अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव खुद नेताजी के बचाव में आगे आ गये है।सीएम ने कहा कि नेताजी ऐसे ही समझाते है,वे उन्हें भी कई मौंको पर समझा चूके है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर को नेताजी कुछ समझाने का प्रयास कर रहे थे।जिसे गलत समझ लिया गया।इससे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने को लेकर दिल्ली रवाना हो गये है।अमिताभ ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के सिनियर अधिकारी को दूंगा ओर यदि मौका मिला तो गृह मंत्री से भी मुलाकात करुंगा।