पटना।मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलपुर इलाकें में आज आटा चक्की में ब्लास्ट हो गया।ब्लास्ट में मौके पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं दर्जन भर लोग बूरी तरह जख्मी हो गये है।जिनका इलाज बेगुसराय में किया जा रहा है।मरने वालों में गुलशन कुमार,बबन कुमार व सन्नी कुमार बताये जा रहे है।प्राप्त सूचना के अनुसार गांव में ट्रैक्टर से जुडा मोबाईल आटा चक्की से गेंहू की पिसाई का काम चल रहा था कि अचानक मशीन में बिस्फोट हो गया।चक्की का पत्थर उछल कर बाहर की ओर गया,जहां तीनों बच्चें आपस में खेल रहे थे।घटना के बाद आटा चक्की का मालिक मौके से फरार हो गया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।