बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने शनिवार को विश्वप्रसिद्ध कालीदास डीह का जायजा लेकर डीह पर विभाग के द्वारा विवाह भवन निर्माण करने की जानकारी दी. जायजा के मौके पर स्थानीय विधायक शालीग्राम यादव ने विभाग के निदेशक को अपने ऐच्छिक कोष से डीह की चहारदिवारी निर्माण होने की जानकारी देते हुए उक्त डीह पर विवाह भवन निर्माण कराने का आग्रह किया. वहीं निदेशक ने डीह के भूमि के संबध में अंचलाधिकारी से जानकारी लेकर भूमि के चैहदी के संबध में जाना. इधर टीम ने कालीदास डीह के पुस्तकालय व मंदिर का निरीक्षण कर स्थल के संबध में जानकारी पूजारी से ली. निदेशक राकेश कुमार ने कालीदास डीह पर पौराणिक तालाब की खुदाई पर संतोष प्रकट करते हुए लोगों से यहां आने वाले पर्यटक के संबध में जानकारी लेकर पवित्र स्थल को सहेजने की बात कहीं. मौके पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह,पंचायत सचिव,कमलेश झा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.