बेनीपट्टी (मधुबनी) बिकाश झा : भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बेनीपट्टी के एनडीए कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए सूबें के सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी घर-घर दस्तक दे रही है,जबकि नीतीश कुमार को घर-घर बिजली देनी चाहिए,जो उन्होंने चुनाव के समय जनता से वादे किये थे. सांसद ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने के वादे पर खरा नहीं उतरे सीएम को अब वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है. वहीं श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2010 के बाद सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना क्यूं बंद पडी हुई है. बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी व शिक्षा के स्तर में गिरावट क्यूं आ रही है,नीतीश कुमार को जबाव देना चाहिए. इधर सांसद ने नीतीश कुमार पर दलितों व पिछडो के साथ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते है कि कोई दलित या पिछडे वर्ग का बेटा पढ लिखकर किसी पद पर जाये,अन्यथा वोट की राजनीति की जानकारी सभी को हो जायेगी. पूरे सूबें के प्रखंड से लेकर सीएम सचिवालय तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है,जिसका शिकार गरीब तबके के लोग हो रहे है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव,मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर,लोजपा अध्यक्ष बचनू मंडल,योगी यादव,सुभाष यादव,डा.बागिसकांत झा सहित कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.