बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: अवैध मछुआरा के द्वारा बिस्फी सिमरी के बडकी पोखर में मछली मारने की सूचना देने के बावजूद बिस्फी पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होने से नाराज सिमरी के ग्रामीणों ने 15 मछुआरों के साथ बिस्फी व पतौना पुलिस को बंधक बना लिया।नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के शह पर मछली की अवैघ शिकारमाही की गई है।पुलिस एवम् मछुआरों के बंधक बनाने की सूचना पर बेनीपट्टी एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर,पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,बीडीओ मनोज कुमार व सीओ राकेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों को उक्त मल्लाहों पर कार्रवाई करने की बात कहकर पुलिस व मल्लाहों को कब्जें से छूडाया।जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे पिकप भान से लगभग 40 की संख्या में मछुआरा सिमरी गांव के बडकी पोखर से मछली मारना शुरु किया।वहीं सूत्रों ने बताया कि मल्लाहों के द्वारा ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए कुछ बमबाजी व गोलीवारी भी की गई।जिसकी सूचना समय पर पुलिस को दे दी गई थी।बावजूद पुलिस सुबह का इंतजार करती रही।उधर ग्रामीणों को सारा माजरा समझ में आयी तो एकजुट होकर मल्लाहों पर हमला कर 15 मछुआरों को गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र में बंधक बना लिया,इधर अंधेरे का लाभ उठाते हुए कई मछुआरा भागने में सफल हो गये।जाते समय पोखर में मारे गये लगभग तीन लाख की मछली ले भागने में सफल हो गये।एसडीपीओ ने बताया कि दो पक्षों के बीच मछली मारने को लेकर विवाद था।पुलिस के द्वारा उक्त स्थल से एक पिकप व डिस्कवर बाईक को भी जब्त किया गया है।वहीं घटना को लेकर एक पक्ष के जोगेन्द्र सहनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर बब्लू सहनी,जवाहर सहनी,बदरी सहनी,अमरनाथ सहनी,दशरथ सहनी,समेत 16 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।बिस्फी एसएचओ रामाशंकर पासवान ने बताया कि सभी आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post