बीएनएन।खेल डेस्क:जिम्बाब्वे दौरे पर गयी टीम इंडिया को करारा झटका लगा है।टीम इंडिया के इनफार्म बल्लेवाज अंबाती रायडू चोट के कारण जिम्बाब्वे के दौरे से बाहर हो गये है।उनकी जगह आईपीएल में राजस्थान रायल्स की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेवाज संजु सैमसन को भेजा गया है।रविवार को दूसरे वनडे मैच के दौरान अंबाती रायडू को हाथ में चोट लग गयी थी।अंजिक्या रहाने के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया लगातार दूसरे मैच को जीतकर पहले ही श्रृंखला जीत चूका है।