बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा संवाददाता : प्रेम प्रसंग में बेनीपट्टी के एक युवक कपिलेश्वर मुखिया (22) की हत्या कर उसकी लाश को हत्यारों ने प्रखंड परिसर में फेंक दिया, लाश के साक्ष्य छुपाने के मकसद से मृतक के चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया है ! घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है उग्र ग्रामीणों के द्वारा आज सुबह से ही बेनीपट्टी-हरलाखी पथ को जाम कर हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े हुए है, घटना की जानकारी होने पर बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश सिंह प्रभाकर अगल बगल के थानाध्यक्षों को मौके पर पहुँचने का निर्देश देते हुए खुद बेनीपट्टी थाना अधिकारीयों के साथ डटें हुए है ।
लगातार हो रही हत्याओं से सहम गये है लोग
लगातार हो रही हत्याओं से सहम गये है लोग
मृतक की माँ सोनकी देवी ने बताया की गुरुवार की सुबह एक युवती ने उसे मोबाइल पर फ़ोन कर पीएचडीई कार्यालय के सामने बुलाकर परिजनों के सहयोग से निर्मम पूर्वक हत्या कर लाश को प्रखंड परिसर में फेंक देने की बात कही, फिलहाल स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है मौके पर अड़ेर, साहरघाट, खिरहर थानों की पुलिस कैंप कर रही है
। एसडीपीओ ने बताया की मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर नियंत्रण की तयारी की जा रही है , समाचार प्रेषण तक ग्रामीण एसडीओ आवास व बेनीपट्टी-हरलाखी पथ को घेरे हुए है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग के साथ लाश को पोस्टमार्टम में भेजने के लिये तैयार नहीं हो रहे है।