बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : सूबे में बढ़ रहे अपराध का आलम ये है की अब बिहार के पुलिस भी अपराधियों के मंसूबे के शिकार हो रहे है.शनिवार को बेंत ओपी(दरभंगा)में पदस्थापित मुंशी पवन झा के घर अड़ेर के कपशिया में चोरों ने घर का खिड़की तोड़ कर घर में रखे 5 हजार नकद और लगभग 4 लाख के जेवर ले कर चलते बने.पुलिस के परिवारजन धमियापत्ति उपनयन कार्य में गए थे.चोरी की सूचना पर अड़ेर थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ पहुँचकर घटना की जाँच शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष ने बताया की क्षति के आकलन के लिए पीड़ित को कहा गया है.जल्द ही चोर को दबोच लिया जायेगा.