बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : ब्रह्मपुरा हरिहर स्थान परिसर में शनिवार को भाजपा के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ 2 की बैठक हुई.बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर ने कहा की लालू-नीतीश के हाथ मिलाने से बीजेपी की जिम्मेवारी अधिक बढ़ गयी है.जब से भाजपा बिहार सरकार से अलग हुई है बिहार का विकाश थम गया है,अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो गयी है.श्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर केंद्र की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने की बात कही.विधायक विनोद नारायण झा ने कहा की नीतीश के शासनकाल में बिहार विनाश की और जा रहा है,जिसके शासनकाल को नीतीश जंगलराज कह रहे थे आज सत्ता के लिए उसी से हाथ मिला लिए.बीजेपी जब सत्ता में थी तो बिहार विकाश और अपराधमुक्त हो रहा था.बीजेपी के हटते ही डॉक्टर का अपहरण,हत्या और किसानो की आत्महत्या शुरू हो गयी.श्री झा ने कहा की बीजेपी बिहार को इससे निकलेगी और पुनः बिहार का विकाश करेगी.कार्यशाला की शुरुआत उपस्थित नेताओ ने दीप प्रज्जवलित कर किया.कार्यकर्म की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी रामनरेश ठाकुर ने किया,मंच संचालन गोविन्द झा दादा ने किया.बैठक में जिला पंचायती राज बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी,भारत भूषण,शैलेन्द्र झा,मदन लाल कर्ण,सुनील मिश्रा,कृष्ण कुमार झा,हीरा सिंह सहित कई बीजेपी नेताओ ने संबोधित किया.