बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया  मिश्रा : संबेदक के लापरवाही से निर्माण काल में ही एक किमी पथ निर्माण अधूरा 2011 में आयी बाढ ने कई जगहों पर किया था कटाव पथ में उगे भयंकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता गढ्ढा ! पाली-कमतौल पथ के जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ गयी है।बावजूद पथ निर्माण विभाग मरम्मति के बजाय चैन की बंसी बजा रहा है।ज्ञात हो कि एसएच 52 पथ के पाली चैक से कमतौल व दरभंगा जाने के लिए आसान पथ निर्माण के साथ ही जर्जर हो चुका है,वहीं संबेदक के द्वारा गलत मापी के कारण लगभग एक किलोमीटर मंे निर्माण से बंचित पथ में उग आये दर्जनों गढ्ढो के कारण अधिकांस लोंगो को दुर्घटना का शिकार बनना पड रहा है।जानकारी के अनुसार उक्त पथ को नाबार्ड योजना के तहत लगभग 2007 में ढाई करोड की राशि खर्च कर निर्माण करायी गई थी।संबेदक के द्वारा पथ मापी के समय एसएच 52 की ओर से लगभग एक किलोमीटर पथ को नहीं मापी की जा सकी।फलस्वरुप उक्त पथ पर निर्माण कार्य नहीं हो सका।इधर 2011 में आयी बाढ के कारण पथ कई जगहों पर कटाव हो जाने से पथ लगभग पूर्णरुपेण जर्जर हो चुका है।सनद रहे कि इस पथ से कई बडे वाहन रोजाना दरभंगा तक जाती थी।पथ के जर्जरता के कारण आलम है कि अब एक भी बडे वाहन नहीं चलते है।स्थानीय पंसस बचनू मंडल,अनुराग सहनी,रामपवितर ठाकुर,रत्नेश मिश्रा सहित कई लोंगो ने जिला प्रशासन से अविलंब पथ निर्माण कराये जाने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post