अब ये भूमिका भी निभाएंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
मुंबई। पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बीसीसीआइ ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया था और अब उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने साथ जोड़ लिया है। हाल ही बनाई गई एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति (सीआइसी) में सचिन को स्पेशल सदस्य बनाया गया है। सचिन जब भी उपलब्ध होंगे, वो इस समिति की बैठक में हिस्सा लेकर मुंबई क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएंगे।
इस समिति के चेयरमैन व भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने आज सचिन से बात की और वो मुंबई क्रिकेट को लेकर अपने विचार देने को तैयार हैं। वो सीआइसी के खास सदस्य होंगे। वो जब मुंबई में होंगे तो इस समिति की बैठकों में हिस्सा लेंगे।'
इस समिति के पैनल में पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर, पूर्व टेस्ट बल्लेबाज व कोच प्रवीण आमरे, पूर्व भारतीय पेसर अजीत अगरकर, मुंबई घरेलू क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज अमोल मजूमदार, एमसीए की मैनेजिंग कमिटी के सदस्य दीपक पाटिल और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी शामिल होंगी।