बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना के जल-नल योजना में लूट मची है। मधवापुर के पिहवाड़ा पंचायत के वार्ड न0-07 में वार्ड विकास समिति के द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता की जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों के शिकायत को प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी व स्थानीय पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह ने भी पुष्टि कर बीडीओ से उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ वैभव कुमार की माने तो शिकायत को गंभीरता से जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि पिहवाड़ा के वार्ड न0-07 में वार्ड विकास समिति के द्वारा जल-नल योजना संचालित के नाम पर नौ लाख रुपये की निकासी कर ली गई। ग्रामीण वशिष्ठ साफी रघुनाथ साफी मो0 हफीज मो0 असलम मो0 तैयब राघवेन्द्र साफी रामबाबू सिंह हरेन्द्र सिंह राहुल साफी विष्णु साफी दीपेश कुमार सिंह लाल किशोर सिंह श्याम सिंह चंदन सिंह आदि ने बताया कि मुखिया व वार्ड विकास समिति के मिलीभगत से योजना में अनियमितता की गई है। जिसके कारण वार्ड में योजना फलीभूत नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि कम लेयर पर योजना की गई है। जो आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं घटिया पाईप के उपयोग करने की बात कही गयी है। उधर, ग्रामीणों के शिकायत को पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों का आरोप सत्य है। पंसस ने ग्रामीणों के आवेदन को सीएम पीएचईडी विभाग प्रधान सचिव आयुक्त समाहर्ता एसडीएम को प्रतिलिपि करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post