बेनीपट्टी(मधुबनी)। पाली के मंझिला टोल के मुहाने पर अवस्थित धौंस नदी पर पुल निर्माण की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। गत माह टोल के दोनों समुदाय के लोगों ने पुल निर्माण के मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए नदी से लेकर गांव तक मानव श्रृंखला बना कर आगामी चुनाव में पुल निर्माण के नाम पर ही मतदान करने की बात कही थी। गांव के जीवन मिश्रा, रमण मिश्रा, अब्दुल जानी, अब्दुल खालिक, परवेज आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव में वे लोग विकास के आस में ही वोट देते आये है। लेकिन अब तक न तो गांव में प्रवेश के लिए पथ का निर्माण हुआ न ही नदी पर पुल का निर्माण हुआ। हर राजनीतिक दल अभी तक हमलोगों को ठगते ही आये है। पुल निर्माण के लिए इस बार पूरे गांव के लोग एकजुट है। गौरतलब है कि पाली पंचायत का ये गांव विकशित युग में भी विकास से कोसों दूर है। गांव में सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, उच्च शिक्षा केन्द्र तक नहीं है। जबकि गांव में सभी समुदाय के लोग है। खासकर मुस्लिम की आबादी अधिक है। ऐसे में विकास कार्य के नहीं होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नदी पर पुल निर्माण होने से जहां गांव के लोगों को बसैठ अथवा बेनीपट्टी की आवाजाही की समस्या समाप्त हो जाएगी। वही बाढ़ के दौरान मुख्य सड़क तक आवाजाही की समस्या भी खत्म हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि हर बाढ़ में उनका गांव चारों तरफ से घिर जाता है। गांव से निकलने के तमाम साधन खत्म हो जाती है। नदी पर पुल निर्माण होने से लोग सीधे नजरा गांव के मुख्य पथ तक आवाजाही कर सकेंगे। फलस्वरुप, बेनीपट्टी, बसैठ सहित अन्य जगहों पर आवाजाही में कम समय की क्षति होगी। पाली के पूर्व मुखिया राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि उक्त नदी पर पुल निर्माण के लिए उनके स्तर से भी काफी प्रयास किया गया। पूर्व मुखिया की माने तो नदी पर पुल के निर्माण से गांव के सारी समस्या खत्म हो जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post