बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश के आलोक में गुरुवार को बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के परिसर में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्र व छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीईओ ने सभी सफल छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से आत्मबल की मजबूती होती है। जिससे छात्रों में लगन आता है। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कई बार बारिश होने से खलल की स्थिति उत्पन्न हुई। परंतु, तरंग प्रतियोगिता को पूर्णरुप से सफल बनाने में बीआरपी के साथ सीआरसीसी की भूमिका सराहनीय रही। जिसकी प्रसंशा स्वयं बीईओ ने भी पुरस्कार वितरण के दौरान की। मिली जानकारी के अनुसार तरंग प्रतियोगिता के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में  लंबी कूद की प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय भदूली का छात्र रघुनंदन एवं एकतारा मध्य विद्यालय की छात्रा समतोलिया कुमारी ने बाजी मार ली। वहीं उंची कूद के लिए छात्र के समूह से मध्य विद्यालय चतरा के छात्र विकास कुमार ने बाजी मारी। वहीं छात्राओं के समूह से मध्य विद्यालय बर्री के छात्रा नेहा कुमारी, सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय एकतारा के छात्र कन्हैया कुमार व छात्रा के समूह से एकतारा मध्य विद्यालय के ही भारती कुमारी ने बाजी मार ली। डिस्क्रास थ्रो में बाणेश्वर स्कूल के छात्र रामाशंकर कुमार व तिसियाही के सपना कुमारी ने जीत दर्ज की। उधर, शॉट पुट प्रतियोगिता में बाणेश्वर स्थान के लालू कुमार व बाणेश्वर स्थान के ही लक्ष्मी मिश्रा ने जीत दर्ज कर स्कूल का नाम रौशन की। मौके पर निखिलेश झा, बीआरपी अखिलेश झा, प्रदीप झा, मिथिलेश झा, अजय झा, सुनील मिश्र, अमिताभ झा, आशीष नारायण झा, कमलेश साह, मनोज प्रधान समेत कई सीआरसीसी व प्रधानाध्यापक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post