बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जागरुकता रैली निकाल कर अभिभावक व आम लोगों को जागरुक किया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं के हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां थी। इससे पूर्व एसडीएम मुकेश रंजन ने इस मिशन के महत्वपूर्ण पहलूओं पर सेविकाओं को पूर्ण जानकारी देकर सामूहिक रुप से कुपोषण खत्म कराने के लिए शपथ दिलायी। एसडीएम ने कहा ि कइस मिशन के तहत एक सितंबर से तीस सितंबर तक कार्यक्रम किया जाना है। सेविकाओं को देश से कुपोषण कैसे खत्म होगा, इस पर फोकस कर जानकारी दी गयी है। एसडीएम ने कहा कि कुपोषण को खत्म करने के लिए ही विभाग है। उधर, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जागरुकता जत्था लोहिया चौक से पुनः ब्लॉक पहुंच कर खत्म कराई गयी। इस दौरान सीडीपीओ सुशीला कुमारी, लिपिक अनिल झा, एलएस सरिता कुमारी, शारदा कुमारी, अर्चना कुमारी, धीरु झा, नागे मुखिया समेत कई सेविका व कर्मी मौजूद थे।