बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः प्रखंड क्षेत्र के करहारा पंचायत अंतर्गत सिमरकोण टोले के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में डीलर उमेश पासवान द्वारा अनाज नही दिये जाने को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने घंटों तक सरकार विरोधी नारे भी लगाये. उपभोक्ताओं का आरोप था कि इस गांव के चार वार्डों के करीब 100 से अधिक परिवार को जनवरी माह से आज तक सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा योजना से पूरी तरह वंचित है. अधिकारियों व पीडीएस दूकानदारों की मिली भगत के वजह से यह योजना लूट खसोट योजना बनकर रह गया हेै. पंचायत के सैकड़ों लोग अनाज के लिए डीलर उमेश पासवान की दूकान व प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटकर थक चुके हैं . अब तक अधिकारियों के द्वारा महज कोरे आश्वासन के अलावे एक दाना तक नही मिल सका. वहीं उपभोक्ता जीवछ सहनी, अकलू सहनी, कुलदीप सहनी फूलों देवी, शैल देवी, शकुंती देवी, मोस्मात माला देवी, तारा देवी, किशोर सहनी, बेचन सहनी, रामजी सहनी, मुखिया भोगेंद्र मंडल व पंसस देवेंद्र प्रसाद यादव सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने एमओ व डीलर को मुख्यालय परिसर में ही धेरकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान मौजूद डीलर श्री पासवान ने कहा कि हमें इनलोगों का आवंटन नही मिलता है तो हम कहां से अनाज दें? जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर माह इन उपभोक्ताओं का अनाज डीलर उमेश पासवान को आवंटित हो रहा है, पर अधिकांश अनाज आज भी कालाबाजारी का शिकार हो जाता है.
                                क्या कहते हैं अधिकारी
एमओ दशरथ यादव ने कहा नियमित रुप से इन लोगों का आवंटन पूर्व की भांति ही उक्त डीलर श्री पासवान को उपलब्ध कराया जा रहा है, बावजूद अगर उपभोक्ताओं को अनाज नही मिल पाता है यह बेहद ही दुखद है. मामला जांच का विषय है. साथ ही एमओ द्वारा आक्रोशित उपभोक्ताओं को काफी मशक्कत के उपरांत जांच कर कार्रवाई किये जाने और वंचित उपभोक्ताओं को जल्द ही राशन उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन देने के बाद हंगामे को शांत कराया जा सका.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post