बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: थाना क्षेत्र के बेहटा हाट उच्चकों का अड्डा बनता जा रहा है.बुद्धवार की शाम पतौना क्षेत्र के रघेपुरा निवासी मो.मोस्तकीम अपने बैक खाते से 20 हजार की निकासी कर बेहटा हाट के सामने से कुछ खरीददारी करते समय कुछ उच्चकों ने रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गया।स्थानीय लोंगो के द्वारा बाईक का कुछ दूरी तक पीछा भी किया गया,मगर उच्चकें के बाईक की अधिक तेजी के कारण उनलोंगो को नहीं पकडा नहीं जा सका। इस संबध में पीडित ने बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मो. मोस्तकीम बेनीपट्टी स्टेट बैंक से 20 हजार रुपये निकासी कर अपने घर जा रहा था.बेहटा हाट के समीप दो बाईक सवारों ने रुपये रखे झोला को लेकर फरार हो गया। एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।