बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी के सभागार में पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह के अध्यक्षता में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई।पूर्व के बैठक में लिए प्रस्ताव को समीक्षा कर सर्वसम्मति से पास किया गया।वहीं बैठक में सदस्यों ने पीएचसी में दवा की कमी खासकर एंटी रैबिज व स्नैक बाईट की दवा की कमी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया।.वहीं सदस्य गिरिधारी झा मुन्ना ने रोगी कल्याण समिति के सचिव डा.नलिनी रंजन सिन्हा के तबादला हो जाने के कारण रिक्त पद पर चिकित्सक डा.एसएन झा को सर्वसम्मति से सचिव के पद पर मनोनित करने की मांग की,जिसपर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डा.एस एन झा को सचिव के पद पर मनोनित कर दिया।चिकित्सक,एएनएम,जेनरेटर,साफ-सफाई,पीएचसी बेनीपट्टी व अतिरिक्त प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र शिवनगर का लंबित भुगतान करने का निर्णय लिया।.वहीं सदस्यों ने जांच घर के प्रयोगशाला में रोगियों के हेतु आवश्यक रसायन की उपलब्धता कराने के प्रस्ताव को पारित किया गया.। बैठक में सदस्य गुलाब साह,मंजू झा,गिरिधारी झा,शोभा झा व शुभकला देवी उपस्थित थे.