बेनीपट्टी नगर पंचायत के विकास कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है, यह कहना है बेनीपट्टी नगर पंचायत के समाजसेवी भाग्य नारायण मिश्र का। दरअसल दिसंबर महीने में नगर पंचायत के विकास से जुड़ी 8 सूत्री मांगों को लेकर भाग्य नारायण मिश्र ने नगर क्षेत्र के सैकड़ों जनता के साथ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया था। जिसमें क्षेत्र के विकास से जुड़ी 8 मांगों से कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था। धरना प्रदर्शन के बीच कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे, मांगों से संबंधित ज्ञापन को प्राप्त किया, आश्वासन भी दिया गया। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी किसी भी मांगों पर कोई अमल होता हुआ नहीं दिख रहा है।
1
इस बाबत समाजसेवी भाग्य नारायण मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन इस भ्रम में है कि उक्त मांगों को लेकर हुई धरना प्रदर्शन के बाद कुछ नहीं होगा, इस भ्रम को जल्द तोड़ दिया जायेगा। हमारी मांगे थी कि बेनीपट्टी नगर पंचायत में साफ़-सफाई, कचरा प्रबंधन के लिए अब तक व्यय हुए फंड का हिसाब व कार्यरत कर्मियों के बहाली की प्रकिया को सार्वजनिक किया जाय। डंपिंग यार्ड की समुचित व्यवस्था व प्रदुषण दुर्गन्ध के निजात के लिए कार्ययोजना की जानकारी दें। बेनीपट्टी बाज़ार सहित संवेदनशील सड़कों, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे का इंस्टालेशन पर नगर पंचायत प्रशासन की कार्ययोजना क्या है, व कब तक काम पुरा होगा। नगर पंचायत में स्थायी बस पड़ाव के निर्माण को लेकर कार्य योजना क्या है। बेनीपट्टी बाज़ार में जाम से मुक्ति के लिए लंबित अतिक्रमण की कार्रवाई कब पूरी होगी।
2
बेनीपट्टी बाज़ार में नाला निर्माणव वार्डों में स्ट्रीट लाइट की योजना की स्थिति क्या है, व कब तक पूरी होगी। नगर पंचायत के अधिकांश वार्डों में सड़क जर्जरता की समस्या बनीं हुई है, इस दिशा में नगर पंचायत की कार्ययोजना क्या है। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय में बच्चों के लिए पार्क व पार्किंग का निर्माण सुनिश्चित हो। लेकिन इन सभी मांगों पर क्या स्थिति है, यह जवाब नगर पंचायत के पास नहीं है लिहाजा हम लोग आन्दोलन की अगली कड़ी को लेकर तैयारी शुरू करेंगे।