बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में आयोजित हो रहे बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के 16वें सीजन के पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 1 जनवरी बुधवार को खेला गया. जिसमें नितेश 11 दरभंगा व उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुर टीम के बीच यह मुकाबला हुआ. जिसमें टॉस जीतकर नितेश 11 दरभंगा के कप्तान विक्रम एक्सप्रेस ने गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हारकर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुरकी टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 182 रन का स्कोर किया. जिसमें छोटू सिंह ने महज 17 गेंदों में 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
1
दूसरी तरह 183 रनों का पीछा करने उतरी नितेश 11 दरभंगा की टीम 163 रन ही बना सकी. इस तरह उत्तम हैंडलूम रून्नीसैदपुर की टीम ने 19 रनों से यह मुकाबला जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच उत्तम हैंडलूम रून्नीसैदपुर के गेंदबाज अरमान को दिया गया जो कि 3 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. मैच के दौरान कैच लने वाले दो दर्शकों को भी आयोजन समिति के तरफ से पुरस्कार दिया गया.
2
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी रुपन साह, वार्ड पार्षद ललन साह, नारायण जी झा व अन्य मौजूद थे. वहीं कमेंटेटर की भूमिका में श्रीमन झा मिट्ठू, स्कोरर की भूमिका में किशन थे. आयोजन को सफल बनाने में बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब में संयोजक संतोष झा, चुन्नू मिश्रा, अनुपम आनंद , विभूति झा, राहुल झा, आलोक झा, लालू यादव, राजा, कृष्णा पंजियार, राजा, रोहित राम, गोपाल व अन्य लगे हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 3 जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गोलू 11 कोरियाही व आफताब 11 ठिकहा के बीच दिन के 12 बजे से खेला जाएगा.
Follow @BjBikash