बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पश्चिमी भूभाग के बसैठ पंचायत के चानपुरा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी है। रविवार को प्रखंड उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। उप प्रमुख ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे टीम के खिलाड़ियों को अनुशासन में खेलने की अपील की, कहा कि, खेलकूद हो या अन्य कोई भी क्षेत्र, हर क्षेत्र में अनुशासन होना चाहिए।
1
उन्होंने कहा कि, खेलकूद से युवाओं का बौद्धिक के साथ शारीरिक विकास होता है। पहले ग्रामीण इलाकों में फुटबॉल होता था, अब क्रिकेट का क्रेज अधिक हो गया है। गांव गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट होता है। ये अच्छी बात है।
2
आपको बता दे कि उक्त टूर्नामेंट अभ्दुत यज्ञशाला के मैदान में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग ले रही है। राघव चौधरी ने बताया कि, 29 दिसंबर को इसी मैदान में फाइनल होगा। जहां विजेता टीम को कप के साथ 25 हजार और उपविजेता टीम को उपविजेता कप के साथ 15 हजार नगद इनाम दिया जाएगा।
Follow @BjBikash