बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों की अधिकांश सड़कें व चोक-चौराहें अबस्ट्रीट लाइट की रौशनी से जगमग करेगा. इस बाबत मंगलवार को सरकार के अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेश के अनुपालन के तहत गठित स्ट्रीट लाइट समिति के सदस्यों के साथ नगर पंचायत बेनीपट्टी के सभाकक्ष में बैठक हुई.
1
जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व से लगे बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर आवश्यकता अनुसार वार्डों में स्ट्रीट लाइट की संख्या का निर्धारण किया जायेगा. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में 3800 के करीब स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है.
2
इस दिशा में जल्द ही विभागीय प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए काम शुरू कर दिया जाएगा. बैठक के दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार सहित वार्ड पार्षद मौजूद रहें.
Follow @BjBikash