बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर राशनकार्ड आवेदन जमा हेतु पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के अनुसूचित जाति के मुहल्ले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा के उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।
1
शिविर में अनुसूचित जाति के लोगों को राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा लिया गया और शिविर के माध्यम से ही कार्यपालक सहायक के द्वारा आवेदन को ऑनलाइन किया गया। एमओ रोहित रंजन झा ने बताया कि, सभी आवेदन की जांच कर पात्र लाभुकों को राशनकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
2
शिविर के आयोजन से गरीब लोगों को काफी सहूलियतें होंगी। एमओ ने बताया कि, सभी पंचायत के अनुसूचित जाति के टोल मुहल्लों में ये शिविर लगाया जाएगा।
Follow @BjBikash