बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय में संचालित सुहाग ज्वेलर्स दुकान का कारीगर सोना लेकर फरार हो गया है। दुकान के संचालक धर्मेंद्र साह ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारीगर पश्चिम बंगाल के डानकोनी के शेख रफीक का पुत्र शेख साबिर अली विगत कुछ महीनों से सुहाग ज्वेलर्स नाम के दुकान में कारीगर का काम करता था।
2
बताया जा रहा है कि उक्त कारीगर गत एक दिसंबर को 37 ग्राम फाइन सोना, जिसकी बाजार मूल्य क़रीब दो लाख 96 हजार है, लेकर गायब हो गया। धमेंद्र साह ने बताया कि, उसका मोबाइल उस दिन से बंद है।
उधर,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।
Follow @BjBikash