बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अरेर थाना क्षेत्र के चतरा दुर्गापूजा मेला से उचक्कों ने एक बाइक गायब कर दिया है। मेला में लाइट साउंड का काम देख रहे चतरा गांव के मिथिलेश महतो की ग्लैमर बाइक गायब कर दिया है।
1
पीड़ित मिथिलेश महतो ने अरेर थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि, गत 10 अक्टूबर के शाम साढ़े सात बजे मेला के निकट बाइक लगाकर लाइट साउंड का काम देखने चला गया। वापसी पर बाइक गायब थी।
2
बाइक गायब होने के बाद परेशान पीड़ित ने बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन, बाइक नहीं मिली। उधर, आवेदन के आलोक में अरेर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow @BjBikash