नवरात्र के अष्टमी के मौके पर लोगों की सुरक्षा के लिए राजधानी के चप्पे चप्पे पर जहां पुलिस की मुस्तैदी रही। वहीं पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर इलाके में दिन दहाड़े अपराधियों ने श्रद्धालुओ की भीड़ भाड़ में बेनीपट्टी के एक युवक को गो'ली मार कर ह'त्या कर दी। बीच सड़क पर गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई । इस घटना ने दुर्गा पूजा त्योहार में पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दिया है।
1
इस घटना की सारी वारदात पास के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मृ'तक की पहचान इलाके का रहने वाला 19 वर्षीय कृष्ण कुमार चौधरी के रूप में किया है। कृष्ण कुमार बेनीपट्टी प्रखंड के अकौर पंचायत के वार्ड 9 निवासी कैलाश चौधरी का पुत्र था।
2
इधर इस घटना को लेकर रविवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आये दिन बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, आये दिन कहीं ना कहीं ह'त्या, लू'ट, ब'ला'त्का'र जैसी घटना आम बात हो गई है। इस पर राज्य सरकार अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।
वहीं नेताओं ने बताया कि युवा कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं इस घटना पर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस बिहार के सितेश कुमार पासवान, पूर्व जिला परिषद सह पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव, दलित सेना जिला अध्यक्ष सुधीर पासवान, मुखिया सुजित कामत, शिवराम यादव, मनोज महतो सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है।
Follow @BjBikash