बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने गुरुवार की देर शाम अपने गृह पंचायत परजुआर के जेटियाही में कला मंच का शुभारंभ किया। कला मंच का निर्माण जेटियाही के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में सीएम क्षेत्र विकास योजना के आठ लाख के प्राक्कलित राशि से कराई गई है।
1
कला मंच के शुभारंभ से पूर्व स्थानीय लोगों ने एमएलसी श्री ठाकुर को पाग दोपट्टा व फूल मालाओं से सम्मानित किया। श्री ठाकुर ने कहा कि, एनडीए का मतलब ही विकास है और इस मूलमंत्र पर पार्टी काम करती है। बिहार में 2005 से पहले की स्थिति को देख लीजिए और फिर, उसके बाद भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार का कितना विकास किया, उसे देख लीजिए। एनडीए के शासनकाल में कानून व्यवस्था, गांव गांव में पक्की सड़को का निर्माण, शुद्ध पेयजलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा हर मामलों में बिहार तेजी से विकास किया।
2
हरियाणा में देख लीजिए, वहां हुए विधानसभा चुनाव में वहां के मतदाताओं ने फिर से भाजपा और नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया। श्री ठाकुर ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में फिर बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत देगी।
इस दौरान पप्पू झा, घूरन झा, सत्यनारायण झा, विद्याकान्त झा, सुरेंद्र झा, शिवम झा, फूल झा, राजा नंद झा, अजय झा, रमन झा, दिलखुश झा, भोगेन्द्र झा आदि थे।
Follow @BjBikash