बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में पीडीएस का खेल किस कदर चल रहा है, उसकी वानगी बुधवार को हुई साप्ताहिक जांच में सामने आ गयी। दरअसल, डीएम के निर्देश पर बुधवार को बेनीपट्टी सीओ धर्मदेव चौधरी त्योंथ पंचायत के योजनाओं की पड़ताल के लिए गए थे। जहां पीडीएस विक्रेता पलटन राम के दुकान पर भी गए। जांच के दौरान सीओ उस समय चौंक गए, जब ई पॉश मशीन में खाद्यान्न दिखाई दे रहा था। मशीन के अनुसार पीडीएस विक्रेता के गोदाम में 24 क्विंटल चावल और छह क्विंटल गेंहू होना चाहिए था, लेकिन, जब सीओ गोदाम तक गए तो गोदाम खाली था।
1
इस दौरान कुछ भी संधारित नहीं मिली।
सीओ ने इससे पूर्व पौआम में सुमित यादव के घर तक निर्मित मनरेगा से सड़क की जांच की। तिसियाही में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र की जांच की, जहां सीएचओ और एएनएम के अनुपस्थिति की बात सामने आई। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पंचायत में सरकार प्रदत्त योजनाओं का हाल क्या है।
2
जबकि, बुधवारी जांच पिछले कई महीनों से जारी है। विभागों में बैठे कर्मी की मनमानी साफ तौर पर दिख रही है, योजना में लूटखसौट भी दिख रही है। बावजूद, अबतक कोई कार्रवाई न होना कही न कही जांच के बाद रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करता है।
Follow @BjBikash