बेनीपट्टी(मधुबनी)। सिविल सर्जन नरेश भीमसरिया बुधवार को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुँच डीएस व पीएचसी प्रभारी के साथ बैठक की। सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी को बेनीपट्टी प्रखंड में रिक्त पड़े आशा के चयन के लिए पहल करने का निर्देश दिया।
1
सीएस ने कहा कि, मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर पंचायत में आम सभा का आयोजन करें और योग्य का चयन आशा के लिए करे, ताकि, रिक्त पदों पर आशा का चयन हो और काम को गति मिले।
2
वहीं, सिविल सर्जन ने डीएस से अनुमंडल अस्पताल के संबंध में जानकारी ली और कहा कि, अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे, मरीजों को किसी भी तरह की शिकायत न हो। ओपीडी का सही समय पर संचालन हो, ताकि, गरीब मरीजों को लाभ मिले। इस दौरान एसीएमओ डॉ आर के सिंह, डॉ शंभु नाथ झा, डीएस डॉ सुशील कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी थे।
Follow @BjBikash