बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि, अब कुछ दिनों बाद किसान धान की रोपनी करेंगे, जिसके बाद उन्हें खाद की जरूरत होगी। खाद पहले से ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए, ताकि, किसी भी किसानों को खाद के लिए परेशानी न हो।
1
वहीं, प्रमुख ने कृषि पदाधिकारी को खाद बीज दुकानों पर नजर रखने को भी कहा, प्रमुख ने कहा कि, सभी खाद विक्रेताओं को उपलब्ध खाद का स्टॉक और कीमत पूर्व से ही बोर्ड के माध्यम से बतलाना होगा। ताकि, कोई परेशानी न हो, अन्यथा, कार्रवाई करे। इसमें कोताही नहीं बरते, ये इलाका वैसे भी बाढ़ सुखाड़ का क्षेत्र है। इसलिए, किसानों को जो भी सहयोग सरकार से मिल रहा है, वो सभी किसानों को बिना किसी दिक्कतों के मिलना चाहिए।
2
इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी किसानों के हित के लिए कई प्रस्ताव दिए। जिस पर कृषि पदाधिकारी ने कार्रवाई व पहल किये जाने की बात कही। बैठक में बीपीआरओ मधुकर कुमार, बीएओ, सीपीआई के आनंद झा, जेडीयू के प्रदीप झा बासु, लोजपा के कन्हैया सिंह, राजद के रामवरण राम, भाजपा के विमल झा,बचनु मंडल आदि थे।
Follow @BjBikash