बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 के जिला पार्षद अलका झा ने क्षेत्र के परौल पंचायत के झोंझी गांव के काली जी पोखरा में 15वीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित छठ घाट का लोकार्पण किया। उक्त योजना 12 लाख के प्राक्कलित राशि से पूर्ण कराई गई है।
1
अलका झा ने कहा कि, उनके कार्यकाल में अबतक इस क्षेत्र में डेढ़ करोड़ का काम किया गया है। जिसमें 40 लाख की योजना सिर्फ परौल पंचायत के अंतर्गत कराया गया है।
2
श्रीमती झा ने कहा कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंदर से नागदह में छठ घाट और मार्केट कॉम्प्लेक्स, बलाईन में यात्री शेड, परजुआर में नाला निर्माण, छठ घाट, मार्केट कॉम्प्लेक्स, ढंगा में यात्री शेड और सामूहिक शौचालय, परौल में सड़क निर्माण, छठ घाट, मुरैठ में लोहा हाट पर सार्वजनिक शौचालय, अरेर के विष्णुपुर गांव में छठ घाट का निर्माण होना है। श्रीमती झा ने कहा कि, इस वर्ष भी एक करोड़ की राशि की योजना होना है।
Follow @BjBikash