बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी की प्राची ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए देश स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान उत्तराखंड के देहरादून स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है । इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इस संस्थान का देश स्तर पर अपना अलग महत्व और प्रतिष्ठा है ।
1
प्राची को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ आर्टिफिशियल मशीन लार्निग एंड रोबोटिक विषय में बैचलर डिग्री की पढ़ाई के लिए दाखिला मिला है। प्रखंड के दामोदरपुर गांव के भाजपा नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की पुत्री प्राची बेनीपट्टी के एसएसएस ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल से दसवी तथा दिल्ली से 12 वी की पढ़ाई की है।
2
सामान्य परिवार के एक राजनीतिक कार्यकर्ता की बेटी का इस संस्थान में पढ़ाई के लिए सफलता प्राप्त करना दामोदरपुर गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठा का विषय है।
गांव जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला के विभिन्न लोगों ने प्राची को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
Follow @BjBikash