बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसून पूर्व महराजी बांध का जायजा लेने के लिए एसडीएम मनीषा ने गुरुवार की सुबह - सुबह प्रखंड के पश्चिमी भाग के पंचायत में पहुंच गई। जहां एसडीएम ने पाली, मेघवन, नजरा, करहरा आदि जगहों पर फैले जमींदारी बांध का जायजा लिया।
1
इस दौरान एसडीएम ने विभागीय पदाधिकारी को जमींदारी बांध के कट प्वाइंट को बारिश से पहले ही मरम्मत कराने अथवा बोरा में बालू युक्त मिट्टी डालकर मजबूत करने का निर्देश दिया। वहीं, संभावित बाढ़ के मद्देनजर बांध पर ट्रैक्टर परिचालन पर रोक लगाने और उसका अनुपालन के लिए अंचल निरीक्षक को कहा, उन्होंने कहा की, किसी भी सूरत में बांध पर ट्रैक्टर का परिचालन न हो, इससे बांध की मिट्टी ढह जाती है। ऐसे में बाढ़ अगर आई तो समस्या होगी।
2
इस दौरान बाढ़ प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता विपिन कुमार, आशीष सिंह, राजीव प्रभाकर, कनीय अभियंता सुधीर कुमार, सीआई ध्रुव कुमार मंडल थे।
Follow @BjBikash