बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने, ईद व रामनवमी पर्व मनाने को लेकर अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि के नेतृत्व में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।
1
इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने आमजनों से शांति वातावरण में ईद व रामनवमी पर्व मनाने और लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में भाग लेने की अपील की।
2
फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने अरेर थाना के विशनपुर, अरेर, लोहा, ढंगा, परजुआर, रामनगर और एकतारा समेत विभिन्न जगहों का भ्रमण कर शांति का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान भी शामिल थे।
Follow @BjBikash