बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में मंगलवार की शाम को एसडीएम मनीषा एवं एसडीपीओ दिवेश की संयुक्त अध्यक्षता में शांतिपूर्ण रूप से आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक व गैरराजनीतिक दलों के लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व आमजनों की एक बैठक हुई। जिसमें सामाजिक सद्भाव के बीच पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई।
1
इस दौरान एसडीएम एवं एसडीपीओ ने पर्व-त्योहार के दौरान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों के बारे में जानकारी एकत्रित की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी पर्व-त्योहार की सफलता तभी मानी जाती है जब वह शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो जाती है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने और इसकी सफलता में प्रशासन की मदद करने की अपील की। एसडीएम एवं एसडीपीओ ने कहा कि शांति व विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न करने वाले या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करनेवालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
2
मौके पर बीडीओ डॉ. रवि रंजन, सीओ धर्मदेव चौधरी, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, मो. अरमान, वशिष्ट कुमार झा, पुष्पेंद्र ठाकुर, देवचंद्र सिंह, प्रदीप कुमार झा बासु, मो. नसीम नदाफ, शौकत अली नूरी, नवोनारायण झा, रूपन साह, गुलाब साह, धर्मेंद्र साह, मुकुल झा, विजय यादव, नथुनी राम व राजीव यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।