बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के अवारी गांव में हो रहे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास जी महाराज अवारी पहुंच चुके है। महंत जी सड़क मार्ग होते हुए अवारी तक पहुंचे है। बैंगरा चौक से महंत को ले आने के लिए युवाओं की टोली बाइक लेकर पहुंच गई थी।
1
गगनभेदी जयकारों के बीच महंत श्री राजू दास जी महाराज दोपहर करीब ढाई बजे ग्राम डिहवार स्थान पहुंच पूरे परिसर का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य महंत जी के साथ मुस्तैद दिखे।
2
आपको बता दे की अवारी में अब कुछ ही देर बाद श्रीराम, लक्ष्मण, मां जानकी और बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आचार्य व पंडित लगातार मंत्रोच्चार कर रहे है। गांव के लोग मंदिर परिसर में जुटे हुए है।
Follow @BjBikash