बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के संतोष कुमार ने मारपीट कर पैसे व चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना को एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 22 मार्च के सुबह में वे उच्चैठ से पूजा कर लौट रहे थे। इस दौरान उनके जमीन पर नामजद आरोपी जबरन घर बना रहे थे।
1
वहीं, लौटते समय वे मुख्य सड़क पर खड़ा हो गए। इसी क्रम में नामजद लोग हाथ में लाठी लेकर दौड़े और तीन-चार लाठी बाइक पर मार दिए। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी।
2
पीड़ित ने बताया कि, बाइक पर मारने का विरोध किया तो आरोपी उनके साथ मारपीट किये और चेन और तीस हजार रुपये ले लिए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद वो हेल्पलाइन को फोन किया तो मौके पर पुलिस पहुँची। पीड़ित ने बताया कि वो लोग कभी भी हत्या कर सकते है। वो लोग प्रताड़ना का भी केस करने की धमकी दिए है।उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow @BjBikash