बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोकसभा चुनाव का आचार संहिता और होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बेनीपट्टी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बेनीपट्टी के महमदपुर, गैवीपुर, पौआम, नंदी भउजी चौक, बेनीपट्टी बाजार, सरिसब सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
1
एसडीएम मनीषा और डीएसपी दिवेश ने बताया कि प्रशासन होली और चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है। लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हो रही है। शांति समिति की बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया गया है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
2
फ्लैग मार्च में बीडीओ डॉ रवि रंजन, अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी, बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार, ईओ गौतम आनंद सहित दर्जनों पुलिस फोर्स शामिल थे।
Follow @BjBikash