बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा परिणाम में गांव से लेकर शहर तक लड़कियों ने बाजी मारी है, आम वर्षों की अपेक्षा इस बार रिजल्ट भी अच्छा रहा है ऐसे में बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय के बरही गांव में संचालित आदर्श कोचिंग सेंटर के बच्चों ने एक बार फिर से इंटर परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक हासिल कर संस्थान सहित अपने शिक्षक व परिवार का नाम रौशन किया है.
1
इस बाबत जानकारी देते हुए आदर्श कोचिंग सेंटर के संचालक मुकेश सर ने बताया कि यहां वर्ग 12वीं के परिणाम वाणिज्य तथा कला दोनों संकाय में छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें निशा कुमारी ने 443 अंक, चांदनी कुमारी ने 440 अंक, शिवम कुमार ने 439 अंक, ज्योति कुमारी ने 423 अंक, चंदा कुमारी ने 411 अंक, अमीषा कुमारी ने 404 अंक, सोनू कुमार ने 402 अक, सोनी कुमारी ने 396 अंक, अभिलाषा कुमारी 395 अंक, चांदनी कुमारी ने 395 अंक, प्रतिभा कुमारी ने 388 अंक, प्रकाश कुमार ने 385 अंक के अलावे बहुत सारे छात्र छात्राओं ने अच्छा परिणाम हासिल किया है। कुल 25 छात्र-छात्राओं में 22 छात्र एवं छात्राएं प्रथम श्रेणी से तथा तीन छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास कर समाज के संग संग अपने माता-पिता और आदर्श कोचिंग सेंटर को गौरवान्वित किया है।
Follow @BjBikash