बेनीपट्टी(मधुबनी)। रंगोत्सव में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अरेर थाना पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। बीते शाम में अरेर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चुलाई शराब बरामद किया है। पुलिस ने अरेर हाट के कमली देवी और और कुशमौल गांव से एक तस्कर को गिरफ्तार की।
1
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सूचना मिली की कुशमौल और अरेर हाट के समीप चुलाई देसी शराब बनाने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना के अवर निरीक्षक विमलेश राय ने इसकी सूचना एसएचओ को दिए। जिसके बाद रेड के लिए पहुँचे। जहां पुलिस ने पांच लीटर के गैलन से पांच लीटर चुलाई शराब बरामद की, और आरोपी कमली देवी को गिरफ्तार कर लिया।
2
वहीं, पुलिस ने कुशमौल में रेड कर कारोबारी कपिलेश्वर मुखिया को भी दबोच लिया। पुलिस ने इसके पास से भी पांच लीटर चुलाई शराब बरामद की।
अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि अरेर थाना क्षेत्र में 400 लीटर अर्धनिर्मित शराब, भट्ठी और उपकरण को विनिष्ट किया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
Follow @BjBikash