बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक कवायद तेज हो चली है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ऐसे में अनुमंडल के सभी 9 थाना क्षेत्रों से अब तक अपराधिक प्रवृति के कुल 42 लोगों के खिलाफ सीसीए और 2056 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की अनुशंसा सभी थानाध्यक्षों के द्वारा किया गया है।
1
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिवेश ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई के लिये अनुशंसा किया गया है उसमें बेनीपट्टी थाना के 11, अरेर थाना के 6, खिरहर थाना क्षेत्र के 4, हरलाखी थाना के 4, मधवापुर के 3, साहरघाट थाना के 2, बिस्फी थाना के 4, पतौना थाना के 4 और औंसी थाना के 4 शामिल है। इन चिन्हित आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई करने के लिये प्रस्ताव बनाकर संबंधित थानाध्यक्षों के द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया था।
जिसे समेकित प्रतिवेदन तैयार कर एसपी कार्यालय में भेजा दिया गया है। साथ ही अब तक 2056 लोगों के खिलाफ में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें 1852 लोगों के खिलाफ बंध पत्र की कार्रवाई शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया चुनाव तक जारी रहेगी और चिन्हित किये जाने पर सीसीए या धारा 107 जो भी उपयुक्त होगा वह कार्रवाई की जायेगी।
2
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि अनुमंडल के सभी नौ थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का इतिहास खंगालने के निर्देश दिए गये हैं, ताकि वैसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। वहीं अनुमंडल के सभी नौ थानाध्यक्षों को नियमित रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ने के लिये सर्च अभियान भी चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
Follow @BjBikash