बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के एक प्राथमिकी अभियुक्त को बेनीपट्टी थाना के बसैठ से गिरफ्तार की है। साथ ही उसके पास से एक कथित अपहृता को भी बरामद की है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड 23/24 के प्राथमिकी अभियुक्त दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना के मेंठा गांव निवासी मो. अब्दुल करीम के पास से झाड़ फूंक के बहाने बहला फुसलाकर भगाई गई एक लड़की को भी बरामद किया है।
इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में बिरदीपुर करहरा गांव निवासी मो. जहांगीर ने आरोपी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उनकी पुत्री को झाड़ फूंक के बहाने बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप लगाया था। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया था कि तांत्रिक बनकर आरोपी बिरदीपुर करहरा स्थित उनके घर पहुंचा था और झाड़ फूंक के बहाने उनकी लड़की को घर से भगाकर ले गया।
2
बेनीपट्टी थाना के बसैठ से ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसी जगह से आरोपी पास से ही अपहृता को भी बरामद कर लिया गया।
उधर, बेनीपट्टी पुलिस अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेज कर 164 के बयान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Follow @BjBikash